ट्रेन में सवार दो लोगों के हाथ से फोन छीनने वाले युवकों को पकड़ा, पुलिस को सौंपा

ट्रेन में सवार दो लोगों के हाथ से फोन छीनने वाले युवकों को पकड़ा, पुलिस को सौंपा

खुलासा,बीकानेर। चलती ट्रेन से दो लोगों के हाथ से झपटा मार फोन छीनने वाले तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और बाद में पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया, जहां पुलिस तीनों युवकों को पकड़ थाने ले गई। घटना सदर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार चौखुंटी पुल के नीचे ट्रेन गुजर रही थी। ट्रेन के गेट पर दो लोग खड़े थे और इसी का फायदा उठाते हुए पुल के नीचेे खड़े तीन-चार युवकों ने ट्रेन में सवार दोनों युवकों के हाथ से फोन झपटा मारकर छीन लिए। ट्रेन मे खड़े युवक कुछ दूर बाद ट्रेन से उतरकर पुल के नीचे आये। तब तक झपटामार युवक वहां से आगे रेल लाईन की तरफ निकल गए। इस दौरान पीछा किया तो वो भागने लगे, इसमें तीन को तो मौके पर पकड़ लिया और एक युवक भागने मे सफल हो गया। फिर पुलिस को सूचित किया गया। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवकों को पकड़ कर ले गई। स्थानीय लोगों का कहना कि यहां हर रोज इस प्रकार की घटनाएं होती है। छीना-झपटी के साथ यहां अवैध नशे का कारोबार भी होता है। स्थानीय लोगों ने यहां इस प्रकार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |