
बाइक पर आए युवकों ने मारपीट कर मोबाइल व पैसे छीने, पीपी ब्रांच सामने की घटना







खुलासा न्यूज बीकानेर। गाड़ी रोककर मारपीट करना और रूपए छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में रामपुरा बस्ती निवासी नरेश जाट ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना एसीबीआई बैक पीपी ब्रांच के सामने 8 मई को सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास होना बताया है। परिवादी ने बताया कि पीपी ब्रांच के सामने से जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन लोग आए और बाइक को साइड में लेकर उसके आगे खड़े हो गये। उससे गाली-गलौज की। उसने ने गाड़ी से नीचे उतरकर कारण पूछा तो आरोपी तैश में आ गए और मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान उसका कुर्ते के बटन तोड़ दिए उससे मोबाइल, पैसे छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


