Gold Silver

कार से आये युवकों ने ट्रैक्टर दिलाने का कहकर जैतसर बुलाया बाद में 5.50 लाख रुपए लूटकर फरार

हनुमानगढ़। पुलिस ने जिले सहित पूरे संभाग में करवाई नाकाबंदी, नागौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं आरोपी जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को एक व्यक्ति को ट्रैक्टर दिलाने का कहकर बुलाकर साढ़े पांच लाख रुपए लूट कार सवार आरोपी फरार हो गए। इस वारदात की सूचना मिलने से हरकत में आई पुलिस ने जिले के अलावा पूरे संभाग में नाकाबंदी करा आरोपियों की तलाश शुरू की। इस बीच आरोपियों के फरार होने की दिशा में पुलिस टीमों को भी रवाना किया गया। देर रात तक पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के जैतसर क्षेत्र के चक एक एलसी निवासी जयमल राम बिश्नोई ने ट्रैक्टर खरीदना था। इस बीच उसकी तीन-चार व्यक्तियों से जान-पहचान हो गई, जिन्होंने उसे यह कहा कि वह वाहनों का सौदा करवाते हैं। इस बीच उसे मंगलवार को रुपए लेकर पल्लू आने को कहा तो वह जयमल राम पल्लू पहुंच गया।
इस बीच कार सवार तीन-चार व्यक्ति उससे साढ़े पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पल्लू पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने नाकाबंदी करवाई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसपी प्रीति जैन ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए लुटेरों की तलाश में टीमों को रवाना करने को कहा।
वहीं पड़ोसी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि लुटेरे नागौर जिले के रहने वाले हैं। एसपी प्रीति जैन से संपर्क करने पर उन्होंने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।

Join Whatsapp 26