Gold Silver

युवक के हत्यारे आएं पुलिस की पकड़ में,बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

  • खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के सेरूणा थानान्तर्गत गुरूवार रात एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या कर भागे बादमाशों को पहले ग्रामीणों ने पकड़ा फिर इसकी सूचना सांडवा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें पकड़कर सेरूणा पुलिस के हवाले दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े जाने वालों में में दो दिल्ली,बीकानेर,बूंदी व हिसार के रहने वाले है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये पांचों युवक की हत्या कर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर सांडवा की तरफ भाग गए थे। इन्होंने सांडवा थाना क्षेत्र में पडने वाले रेड़ा गांव के चार युवकों से सीकर जाने का रास्ता पूछा। इन चार युवकों में एक युवक ने रास्ता पूछने वाले बदमाशों के कपड़ों पर खून लगा हुआ दिखाई दिया। शक के आधार पर ये चारों युवक बदमाशों के पीछे पड़ गए और आगे पडऩे वाले गांव साजनसर के ग्रामीणों को फोन कर दिया। इन चार युवकों व साजनसर गांव के कुछ लोगों ने मिलकर पांचों बदमाशों को घेरा लिया जिसकी भनक लगने पर बदमाश घबरा गए। इस दौरान एक बदमाश वहां से भाग छूटा। लेकिन बाद में उसे भी पकड़ लिया गया। फिर ग्रामीणों ने पांचों को बिठाकर पूछताछ की तो सारी कहानी ऊगल डाली। ग्रामीणों ने इन बदमाशों के पास से चाकू भी बरामद किए। फिर सांडवा पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सांडवा पुलिस ने पांचों बदमाशों को पकड़कर पूछताछ की और सेरूणा पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद सेरूणा पुलिस ने दुलचासर गांव के एक युवक को भी राउंडअप किया जो कि इस वारदात में शामिल होना बताया जा रहा है। सूत्र बताते है कि ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। लेकिन बीच में मृतक से इन बदमाशों की टक्कर हो गई जिसके चलते बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर मार डाला। हालांकि अभी तक पुलिस ने मामले की पर्दाफाश नहीं किया, संभावना है कि आज शाम तक पुलिस हत्याकांड का राज सबके सामने ले आएगी। फिलहाल राउंडअप युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक की पहचान बजरांगसर व हाल जयपुर रोड स्थित वैष्णों धाम इलाके में रहने वाले गौरीशंकर के रूप में हुई है।

Join Whatsapp 26