Gold Silver

युवक की बाइक को टक्कर मारकर गिराया, मारपीट कर किया गंभीर रूप से चोटिल

युवक की बाइक को टक्कर मारकर गिराया, मारपीट कर किया गंभीर रूप से चोटिल

बीकानेर। मोटरसाईकिल पर जा रहे युवक को टक्कर मार निचे गिराकर लातों-घूसों से मारपीट कर गंभीर घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा के जम्भेश्वर चौक निवासी महेन्द्र पुत्र खींवकरण सारस्वत ने थाना में लिखित परिवाद दिया की इन्द्र कॉलोनी निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र सत्तार खां, आरिफ पुत्र महबुब व उसमान खान ने उसके भाई की मोटरसाईकिल को टक्कर मार कर उसे निचे गिरा दिया व उसके बाद उसकी जान लेने की नियत से उसे लातों-घूसों से बहुत पीटा। इस पीटाई में उसकी आंख के पास काफी गंभीर चोटें भी आईं है। पुलिस ने परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच नोखा थाना के सहायक उप निरीक्षक पूर्णमल कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26