युवक ने नाबालिग को पर्ची पर लिखा मेरे से बात किया कर , अश्लील हरकतें की, मामला दर्ज

युवक ने नाबालिग को पर्ची पर लिखा मेरे से बात किया कर , अश्लील हरकतें की, मामला दर्ज

युवक ने नाबालिग को पर्ची पर लिखा मेरे से बात किया कर , अश्लील हरकतें की, मामला दर्ज
्रबीकानेर। नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करना व जाति सूचक गालियां देने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में पीडि़ता के भाई ने मोरखाना निवासी उम्मेदसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि 26 अगस्त को उसकी 16 वर्षीय बहन व पांच वर्षीय पुत्री ढाणी से मोरखाणा जाने के लिए शाम पांच बजे रवाना हुई। मोरखाणा पहुंची तक गजरुपदेसर जाने वाली गाड़ी निकल गई तो उसकी बहन व पुत्री वापस मोरखाणा की ढाणी के लिए रवाना हुई। रास्ते में आरोपी उम्मेदसिंह मोटरसाईकिल लेकर आया और मोटरसाईकिल आड़े देकर बहन का हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकतें की। बहन के कपड़े फाड़ दिए और अपने मोबाइन नंबर लिखी पर्ची देते हुए कहा कि मेरे बात किया कर। आरोप है कि आरोपी ने जाति सूचक गालियां भी निकाली। घटना स्थल पर शोर-शराब हुआ तो परिवादी स्वयं मौके पर पहुंच गया। परिवादी ने बताया कि उसे देख आरोपी उम्मेदसिंह वहां से भाग गया। जब उलहाना दिया तो वे लोग नाराज हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |