
ऋषिकेस ट्रेन की चपेट में आया युवक उड़े चिथड़े






नागौर।
जिले के मूण्डवा-झुझुन्डा रेलवे फाटक के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद शरीफ पुत्र नथुखा (38) के रूप में हुई। GRP ने शिनाख्तगी के बाद परिजनों को सुचना कर दी गई है। उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। रेलवे ट्रेक से थोड़ी दुरी पर ही मृतक की स्कूटी पडी मिली है। फिलहाल GRP ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
GRP के अनुसार, मुंडवा निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र नथुखा (38) शनिवार दोपहर को स्कूटी पर झुझंडा की तरफ से मूण्डवा आ रहा था। इसी बीच अचानक रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रेलवे ट्रेक से थोड़ी दुरी पे ही उसकी स्कूटी भी पडी मिली। लोगों की सूचना पाकर GRP घटनास्थल पर पहुंची। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का अंदेशा है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


