Gold Silver

ऋषिकेस ट्रेन की चपेट में आया युवक उड़े चिथड़े

नागौर। 

GRP के अनुसार, मुंडवा निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र नथुखा (38) शनिवार दोपहर को स्कूटी पर झुझंडा की तरफ से मूण्डवा आ रहा था। इसी बीच अचानक रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रेलवे ट्रेक से थोड़ी दुरी पे ही उसकी स्कूटी भी पडी मिली। लोगों की सूचना पाकर GRP घटनास्थल पर पहुंची। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का अंदेशा है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp 26