मोटरसाइकिल से युवक पाकिस्तान जाने की फिराक में थे, पुलिस ने दबोचा

मोटरसाइकिल से युवक पाकिस्तान जाने की फिराक में थे, पुलिस ने दबोचा

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खाजूवाला क्षेत्र के 19 बीडी की तरफ प्रतिबंधित बॉर्डर इलाके में घूम रहे एक संदिग्ध भारतीय व्यक्ति को 127वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ सतराणा के सीमा प्रहरियों द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ के सीमा प्रहरी ने 18 मई को शाम 7 बजे 19 बीडी की तरफ से मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को भारतीय सीमा चौकी बंदली की तरफ आते हुए देखा।
सीमा चौकी पर तैनात सीमा प्रहरी ने जब बाइक सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो उसने मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ाते हुए भगा ली। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा की तारबंदी की तरफ जाने की कोशिश की तो वहां पर तैनात बीएसएफ के उपनिरीक्षक रामेश्वर और आरक्षक विजय कुमार ने मोटरसाइकिल सहित उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद मिनहाज अहमद पुत्र मरहूम नाजिर उम्र 35 वर्ष निवासी कोरौंदा पुलिस थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर छत्तीसगढ बताया। यह व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में था। उसे खाजूवाला पुलिस को सौंप दिया गया है।
9540 रुपए, दो एटीएम सहित पहचान के सभी दस्तावेज मिले
युवक की तलाशी में 9540 रुपए, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड, दो बैंकों की पासबुक डायरी, पासपोर्ट आदि पहचान के दस्तावेज मिलें हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |