युवक पाकिस्तान जाने की कोशिश में था समय पर बीएसएफ ने पकड़ा

युवक पाकिस्तान जाने की कोशिश में था समय पर बीएसएफ ने पकड़ा

युवक पाकिस्तान जाने की कोशिश में था समय पर बीएसएफ ने पकड़ा
जैसलमेर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से राजस्थान से लगते पाकिस्तान बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। बॉर्डर के आसपास के एरिया में संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
ऐसे ही एक कार्रवाई में जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (क्चस्स्न) ने पश्चिम बंगाल के एक युवक को पकड़ा है। आरोपी पाकिस्तान जाने की कोशिश में था।
उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो पाकिस्तान होते हुए सऊदी अरब जाना चाहता था। उसे अब संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा जाएगा। जैसलमेर में बीते कुछ महीनों में कई जासूस पकड़े गए हैं। इसलिए आरोपियों से मिली जानकारी की जांच की जा रही है।
बंगाल के वर्धमान जिले का रहने वाला है
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि आरोपी युवक लालचंद शेख (30) पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले का रहने वाला है। बुधवार शाम उसे इंटरनेशनल बॉर्डर से 15 किलोमीटर दूर पोछिना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।
उससे बॉर्डर एरिया में आने का कारण पूछा तो वो सही जवाब नहीं दे सका। उसे संदिग्ध मानते हुए एजेंसी की टीम ने उसे म्याजलार पुलिस को सौंप दिया।
पूछताछ में उसने बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार आरोपी का भाई सऊदी अरब में मजदूरी करता है। इस कारण वो पाकिस्तान के रास्ते वहां जाने की कोशिश में था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |