
युवक को गाड़ी में डाल ले गए घर, नकदी व मोबाइल छीना, वीडियो बनाकर झूठे मुकदमें में फंसाने की दी धमकी







खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवक को गाड़ी में डाल ले जाकर नकदी व मोबाइल छीनना व वीडियो बनाकर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना नौ जनवरी की है। मामला खाजूवाला थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में 4 केवाईडी निवासी प्रहलाद पुत्र मनीराम मेघवाल ने चक 05 केवाईडी खाजूवाला निवासी रमेश पुत्र राजाराम जाट व सुमन पत्नी रमेश, चक 04 केवाईडी निवासी दुलीचंद उर्फ विनोद कुमार पुत्र सोहनलाल, चक 04 केवाईडी जेठाराम पुत्र डाराराम नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका रास्ता रोककर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट व जाति सूचक गालियां निकाली। उसके बाद जबरदस्ती गाड़ी में डालकर आरोपी रमेश के घर ले गये। जहां परिवादी का बटुआ व 20 हजार रुपए, मोबाइल छीन लिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो बनाने लगे व झूठे मुकदमें फंसाने की धमकी देने लगे। परिवादी का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ काफी देर तक मारपीट की गई।


