
युवक का रास्ता रोककर मारपीट कर बंधक बनाकर बनाया वीडियों किया ब्लैकमेल





युवक का रास्ता रोककर मारपीट कर बंधक बनाकर बनाया वीडियों किया ब्लैकमेल
बीकानेर। दो व्यक्तियों को रास्ते में रूकवा कर मारपीट करना और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार जाखासर निवासी 40 वर्षीय सहीराम पुत्र गोरधनराम जाट ने कालूबास निवासी किशन व कमल पुत्र पन्नाराम जाट सहित चार पांच अन्य पर आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 21 जुलाई की शाम करीब 6 बजे वह हीराराम पुत्र गोमदराम जाट के साथ कालू निवासी हजारीराम गुरावा की एक गाय व दो बछड़ी को उसके घर कालू छोडऩे के लिए रवाना हुए। रात करीब 8.30 बजे सी श्रीडूंगरगढ़ से थोड़ा आगे निकले तभी पीछा करते हुए आरोपी बाइकों पर लाठियां लेकर आए और रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने गाड़ी सहित उन्हें सडक़ से दूर कच्चे रास्ते पर बीड़ में सूनसान जगह ले गए। आरोपियों ने थाप मुक्कों से मारपीट की, गालियां निकाली व रात को करीब दो बजे तक बंधक बनाकर रखा।
आरापियों ने अपने मोबाइल से पिकअप सवार दोनों जनों से मारपीट करते हुए, बेवजह माफी मंगवाते हुए, पैर पकड़वाते हुए, दोनों के पूरे कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाए। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और रूपए मांगे। परिवादी की गाड़ी में रखे 54 हजार रूपए व हीराराम से 25 हजार रूपए ले लिए। गाड़ी के कागजात व गाय बछडिय़ों को अपने पास रख लिया। आरोपियों ने दो लाख रूपए लेकर आने की धमकी दी। परिवादी ने बताया कि वे मौके से जान बचाकर भागे और बदनामी के डर से किसी से कुछ नहीं कहा। 25 जुलाई को आरोपी कमल ने कॉल करके धमकाते हुए रूपए मांगे और श्रीडूंगरगढ बुलाया। परिवादी ने गांधी पार्क के पास पहुंचकर उसे 15 हजार रूपए दिए व वीडियो डिलिट करने की बाल कही तो आरोपी न और रूपए मांगे व रूपए लेकर चला गया। 2 अगस्त 2025 को आरोपी ने फिर से कॉल किया और रूपयों की मांग की। परिवादी ने रूपए की व्यवस्था नहीं होने पर आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कॉल काट दिया। परिवादी ने बताया कि आरोपी धमकिया दे रहें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को सौंप दी है।

