
युवक को रोककर मारपीट कर गाड़ी में की तोडफ़ोड, रुपये लेकर हुए फरार




युवक को रोककर मारपीट कर गाड़ी में की तोडफ़ोड, रुपये लेकर हुए फरार
बीकानेर। युवक के साथ मारपीट करना, उसकी गाड़ी के शीशे तोडऩा तथा नकदी रुपए छीनने का मामला सामने आया है। घटना चार अक्टूबर को हनुमानजी मंदिर के पास, सुई गांव में हुई। इस संबंध में सुई निवासी राकेश पुत्र मनीराम जाट ने सुंई निवासी मुखराम, भागीरथ, किशोरदास, देवीलाल, गिरधारी, ओमप्रकाश के खिलाफ महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि चार अक्टूबर को गांव में बालाजी महाराज के जागरण में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उसकी पिकअप गाड़ी के शीशे तोड़े और उसकी जेब से 20 हजार रुपए निकाल लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई जगदीश प्रसाद द्वारा की जा रही है।




