युवक को जान से मारने की नियत से किया अपहरण, रोही में ले जाकर की मारपीट

युवक को जान से मारने की नियत से किया अपहरण, रोही में ले जाकर की मारपीट

युवक को जान से मारने की नियत से किया अपहरण, रोही में ले जाकर की मारपीट
बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील में एक युवक का अपहरण कर ले जाकर उसके साथ मारपीट की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मपाल पुत्र हरिकिशन निवासी कोलायत वार्ड नंबर 08 ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी जय सिंह, विशाल सिंह, विक्रम सिंह, कालूसिंह व कुछ अन्य जनों हथियार से लेंस जिसमे लाठी, डण्डे सरिये लेकर आए और मेरे पर जानलेवा हमला कर दिया जिससमें मै बेहोश कर गिर फिर मुझे मेरी बाइक सहित उठा कर अपहरण करके चानी की तरफ ले गये मेरे साथ वहां पर भी मारपीट कर मुझे जान से मारने की नियत से मुझे चलती गाड़ी से नीचे पटकर कर चले गये व मेरे पास एक लाख रुपये से अधिक रुपये मोबाइल फोन थे व गाड़ी भाड़ा के जो मुझे से छीन कर ले गये। पुलिस ने धर्मपाल की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच लखपत सिंह हैड कानि को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |