
युवक के साथ मारपीट कर निकाली जातिसूचक गालियां






युवक के साथ मारपीट कर निकाली जातिसूचक गालियां
बीकानेर। करमीसर-बच्छासर रोड पर युवक के साथ मारपीट करने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 29 मार्च की है। इस संबंध में बच्छासर हाल रोही बच्छासर नाईयों की बस्ती रोड ग्रेवल रोड पर खेत निवासी रुपाराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल ने मेघासर निवासी ताराचंद व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों द्वारा उसको करमीसर से बच्छासर रोड़ पर रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


