
एक साथ पढ़ें क्राइम की तीन खबरें






प्लान बनाकर युवक के साथ की मारपीट
बीकानेर। प्लान बनाकर घर में घुसकर मारपीट करने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला आदर्श मंदिर स्कूल के पीछे रहने वाले मूलचंद पुत्र रेवंतराम जाट ने उपेन्द्र सिंह उर्फ ओपी व अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना 16 फरवरी की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उपेन्द्र सिंह उर्फ ओपी ने अपने साथियों के साथ पूरे प्लान से घर में घर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित उपेन्द्र सिंह उर्फ ओपी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच एसआई मोनिका कर रही हैं।
महिला के साथ धोखाधड़ी, लाखों रुपए हड़पे
बीकानेर। महिला के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस आशय का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला वार्ड नंबर 04 टेऊ मुंडसर निवासी विजय लक्ष्मी पत्नी राजेन्द्र मुंधड़ा ने गोपालसर निवासी पवन कुमार पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि पवन कुमार ने साजिशन तरीके से छह लाख रुपए उसे बेवकूफ बनाकर ले गया। पैसों के मामलों में पंचायती की गयी, परंतु पंचायती के सामने भी पवन कुमार ने रुपए देने से मना कर दिया। आरोप है कि पवन कुमार इकरारनामा छीनकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
43 साल के व्यक्ति ने जहर खाकर दी जान
बीकानेर। जहर के सेवन से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में सिपानी गली पुरानी लाईन गंगाशहर निवासी जितेन्द्र कुमार बुच्चा ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसके भाई पवन कुमार (43) पुत्र इन्द्र चंद जैन ने अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया। जिसको ईलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 15 फरवरी की रात को नौ बजे के आसपास मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


