Gold Silver

युवक को पुलिस  ने पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया

श्रीगंगानगर। जिले के गांव रत्तेवाला में सोमवार को पुलिस ने एक युवक को पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। गांव में पिछले कई दिन से कुछ बदमाश किस्म के युवकों के घूमने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इस पर पदमपुर पुलिस पिछले कई दिन से सक्रिय थी। ऐसे बदमाशों को पकडऩे के लिए सोमवार को एसएचओ रामकेश मीणा और पुलिस टीम निकली। कुछ देर गश्त के बाद गांव में एक युवक घूमते नजर आया। उसकी एक्टिविटीज शक पैदा करने वाली लगने पर उसे रोका और पूछताछ की तो वह सही तरीके से जवाब नहीं दे पाया।
तलाशी ली तो मिला पिस्तौल
इस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास 32 बोर का अवैध देशी पिस्तौेल बरामद हुआ। एसएचओ रामकेश मीणा ने बताया कि पिछले कई दिन से ग्रामीणों की ओर से इलाके में बदमाशों के घूमने की शिकायतें मिल रही थी। गांव वालों ने गांव में लूट जैसी वारदातें होने की आशंका जताई थी। इस पर सोमवार को गांव रत्तेवाला के युवक सूरज ( 20 ) पुत्र फूलचंद को गिरफ्तार किया। युवक से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक उसने पिस्तौल लेकर इलाके में घूमने के कारणों की जानकारी नहीं दी है।

Join Whatsapp 26