Gold Silver

युवक के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की, मोबाइल व नकदी छीनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवक को बीच रास्ते में रोककर गाली-गलौच व मारपीट करने, मोबाईल और नगदी छीनने का मामला सामने आया है। मामला गजनेर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में कोटड़ा निवासी सवाई सिंह पुत्र विक्रमसिंह राजपुत ने गजनेर थाना में लिखित परिवाद दिया की वह अपने काम से जा रहा था तो आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र रघुवीरसिंह, राजेन्द्र सिंह व मंगेज सिंह ने उससे रास्ता रोककर गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों द्वारा मेरा मोबाईल व जेब में रखे 21520 रूपये नगद भी छीन लिये। पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में जांच गजनेर थाना के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26