
युवक ने नाबालिग छात्रा की फोटो वायरल करने की दी धमकी, फर्जी तरीके से इंस्टाग्राम की आईडी पर फोटो की वायरल, पोक्सो एक्ट मे मामला दर्ज





युवक ने नाबालिग छात्रा की फोटो वायरल करने की दी धमकी, फर्जी तरीके से इंस्टाग्राम की आईडी पर फोटो की वायरल, पोक्सो एक्ट मे मामला दर्ज 
बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में ं एक नाबालिग छात्रा से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें गांव के ही एक युवक पर पीछा करने, फोटो खींचने, धमकाने और सोशल मीडिया पर बदनाम करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह 11वीं कक्षा पास कर चुकी है और वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ रहती है। उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन उम्र कम होने और पढ़ाई जारी रखने के कारण वह ससुराल नहीं गई है। छात्रा के अनुसार, पिछले तीन वर्षों से गांव का एक युवक उसका पीछा कर रहा था। स्कूल आते-जाते वह चुपके से मोबाइल से उसकी तस्वीरें खींचता था।
आरोप है कि युवक लगातार धमकियां देता रहा कि यदि पीडि़ता उससे बात नहीं करेगी, तो वह उसकी तस्वीरों को अपनी तस्वीरों के साथ एडिट कर ससुराल और पति को भेज देगा। जब छात्रा ने बात करने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने कथित रूप से एडिट की गई फोटो पीडि़ता के पिता को भेज दी।
इस मामले में पहले गांव के स्तर पर समझौता करवा दिया गया था। आरोपी ने माफी मांगकर दोबारा ऐसा न करने का वादा भी किया था। लेकिन कुछ दिन बाद उसने पीडि़ता के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना दी और उसकी तस्वीरें वायरल कर दीं।
जब पीडि़ता के पिता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने फिर धमकियां दीं। इसके बाद पीडि़ता ने साहस दिखाते हुए नोखा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मामले की जांच सीओ हिमांशु शर्मा कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। इस घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



