
कार्यवाही करने गई पुलिस टीम को युवकों ने धमकाया व डारने के लिए लाठी लेकर पीछे दौडे







कार्यवाही करने गई पुलिस टीम को युवकों ने धमकाया व डारने के लिए लाठी लेकर पीछे दौडे
बीकानेर। जिले के गजनेर थाना इलाके में आरोपियों को पकडऩे गई पुलिस को गांव के ही दो युवकों ने राजकार्य बाधा डालने की नियत से जवानों को डरा धमकाने के लिए पीछे भागे। मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मणराम पुत्र स्व. रामलाल निवासी उदासर हाल सउनि पुलिस थाना कोलायत ने गजनेर थाने में दलित सिंह उर्फ मंत्री होशियार सिंह उर्फ होसू गांव के अन्य लोग निवासी हाड़ला भाटीयान के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि इन लोगों ने पुलिस पार्टी का विरोध किया तथा लाठी लेकर पुलिस की तरफ जवानों को धमकाने व डराने के लिए भागा। गांव के कुछ लोगों ने इस लोगों को समझाईश की गई लेकिन ये नही ंमाने और इन लोगों ने राजकार्य में बाधा उत्पनन की व पुलिस पार्टी को गालियां निकाली। अगर राजकार्य में बाधा नहीं करते तो आरोपियों को पुलिस पकड़ लेती।


