
मंदिर के आगे प्रसाद बेच रहे युवकों के साथ की मारपीट







मंदिर के आगे प्रसाद बेच रहे युवकों के साथ की मारपीट
बीकानेर। प्रसाद बेच रहे युवकों के साथ मारपीट करने और सरियों से वार किया। इस सम्बंध में शेरूणा पुलिस थाने में दलीप कुमार,चैतनराम ने महावीर नाथ,रामप्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना अंजनी माता मंदिर पुनरासर में 20 अप्रैल 2025 की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ माताजी मंदिर के सामने प्रसाद बेच रहे थे। इसी दौरान आरोपी आए और जाति सूचक गालियां दी। प्रार्थी ने बताया कि 20 अप्रैल को फिर से आरोपी हाथ में सरिया लेकर आए और जान से मारने की नियत से मारपीट की। जब चैतनराम ने छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।

