बीकानेर के युवक ने जिले के इस रेलवे स्टेशन के काउंटर से रुपये लेकर भागा, स्टाफ ने तुरंत पकड़ा - Khulasa Online बीकानेर के युवक ने जिले के इस रेलवे स्टेशन के काउंटर से रुपये लेकर भागा, स्टाफ ने तुरंत पकड़ा - Khulasa Online

बीकानेर के युवक ने जिले के इस रेलवे स्टेशन के काउंटर से रुपये लेकर भागा, स्टाफ ने तुरंत पकड़ा

​​​​​​​श्रीगंगानगर। जिले के सादुलशहर में शुक्रवार को युवक ने रेलवे स्टेशन के काउंटर से रुपए लेकर भागने की कोशिश की। बुकिंग क्लर्क के इस दौरान शोर मचाने और रेलवे स्टाफ की तत्परता से उसे उसी समय पकड़ लिया गया। उसके पास से चुराए गए 15840 रुपए बरामद कर लिए गए हैं। उसे शनिवार को बीकानेर स्थित कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेसी कर दिया गया।
बीकानेर की इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है आरोपी
आरोपी नारायण सिंह पुत्र रतन सिंह शेखावत बीकानेर की इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है। वह शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सादुलशहर रेलवे स्टेशन पहुंचा। श्रीगंगानगर के नांदेड साहिब जाने वाली ट्रेन दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर सादुलशहर से रवाना होती है। उस समय इस ट्रेन में रवाना होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन कैंपस में थे। इसी दौरान नारायण सिंह टिकट खिडक़ी के पास आया और रुपए झपटकर भागने की कोशिश करने लगा।
रेलवे कर्मी ने मचाया शोर
इस दौरान सीबीएस राजीव दीक्षित ड्यूटी पर थे। दीक्षित ने घटना होने के साथ ही शोर मचा दिया। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने उसे धर-दबोचा। उससे पूछताछ की तो उसने खुद को बीकानेर निवासी नारायण सिंह बताया। उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। श्रीगंगानगर आरपीएफ इंचार्ज वीएस रत्नाकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर बीकानेर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26