युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर गाड़ी में डालकर ले गया, परिजनों ने पुलिस को की शिकायत

युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर गाड़ी में डालकर ले गया, परिजनों ने पुलिस को की शिकायत

युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर गाड़ी में डालकर ले गया, परिजनों ने पुलिस को की शिकायत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गया। नाबालिग को पिछले 10 दिन हो गये गायब हुए अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास की है।
थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी के अनुसार, मोमासर बास निवासी राज उर्फ राजेश सिद्ध, पुत्र हड़माननाथ सिद्ध के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई है।परिवार की शिकायत के अनुसार, 24 जून की शाम को आरोपी युवक दो-तीन अन्य लोगों के साथ काली गाड़ी में आया। युवक ने काला चश्मा पहना हुआ था और गली में घुसकर नाबालिग बेटी को बातों में उलझाया और उसे अपने साथ लेकर चला गया। परिजनों ने युवती की हरसंभव तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा, तो थाने का रुख किया।
थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त परिवार की ओर से युवती को जल्द से जल्द बरामद किए जाने की मांग की जा रही है। पुलिस अब मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीकी साधनों की मदद से युवती और आरोपी की तलाश में जुटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |