Gold Silver

युवक ने रोही में किंकर से लटकर लगाई फांसी

युवक ने रोही में किंकर से लटकर लगाई फांसी
बीकानेर। कोलायत की खेतोलाई भूर्ज की रोही में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।खेतोलाई भूर्ज निवासी मनोहर सिंह राजपूत ने पुलिसको दी रिपोर्ट मं बताया कि उसका 52 वर्षीय भाईरामसिंह जो अपना रेवड चराने का काम करते थे।गुरुवार को वह रेवड़ चराने गए हुए थे।
कुछ देर बादराम सिंह के लडक़े पृथ्वी सिंह ने आकर बताया किमेरे पिताजी ने घर से थोड़ी दूर किंकर के पेड़ सेलटक कर फांसी लगा ली है। उसकी सूचना पर वहमौके पर गया तो उसका भाई पेड़ से लटका हुआ था।फिर मैंने गांव वालों को बताया और पुलिस कोसूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कोलायतहॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस आत्महत्याके कारणों का पता लगा रही है।

Join Whatsapp 26