युवक को लिफ्ट देना पडा मंहगा, नशीला ज्यूस पीलाकर हजारो रूपये एटीएम से किया पार - Khulasa Online युवक को लिफ्ट देना पडा मंहगा, नशीला ज्यूस पीलाकर हजारो रूपये एटीएम से किया पार - Khulasa Online

युवक को लिफ्ट देना पडा मंहगा, नशीला ज्यूस पीलाकर हजारो रूपये एटीएम से किया पार

बीकानेर,बीछवाल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को कार में युवक को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। युवक ने उसे नशीला ज्यूस पिलाकर एटीएम कार्ड चुरा लिया और उससे हजारों रुपए का लेन-देन एवं ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। पीडि़त ने युवक के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।बीछवाल पुलिस केस अनुसार रिको कॉलोनी निवासी बृजलाल पुत्र सीताराम जाट ने कॉलोनी में रहने वाले मनीष पुत्र राजेन्द्र अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि 19 जून को वह गहलोत इलेक्टि्रकल से एसी लेने जा रहा था। तब कॉलोनी का ही मनीष अरोड़ा मिला, जिसे गाड़ी में लिफ्ट दी। शोरूम में एसी का ऑनलाइन पेमेंट किया। तब मनीष ने एटीएम व फोन-पे के कोड नंबर देख लिए थे। जब हम एसी लेकर वापस घर आ रहे थे तब आरोपी मनीष ने कहा कि उसे बाजार में कोई काम है वह निबटा कर साथ ही चलते हैं। तब कार मनीष चल रहा था। वह कार को स्टेशन रोड की तरफ ले गया। यहां पर ज्यूस पिलाया। ज्यूस पीने के बाद तबीयत खराब होने लगी। आरोपी मनीष से कहा कि थोड़ी-देर में चलते है। परिवादी ने कहा कि जब उसे बेहोशी-सी आ गई तब आरोपी ने उसका एटीएम कार्ड चोरी कर जियो मार्ट में 86 हजार 949 रुपए का जमा करवाए, जिसकी एंट्री पास बुक में हैं।
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि अब आरोपी उसे धमका रहा है। एक लाख रुपए लेने है तो ले लो वरना कुछ नहीं मिलेगा। वह पैसे निकालने से इनकार कर रहा है जबकि उसके नाम की एंट्री बोल रही है। मेरा एटीएम भी आरोपी के पास है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26