Gold Silver

शहर में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए आगे आये युवा,किसी भी हालात में शहर के युवा को नहीं भटकने देंगे दिशा:व्यास

शहर में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए आगे आये युवा,किसी भी हालात में शहर के युवा को नहीं भटकने देंगे दिशा:व्यास
बीकानेर। बीकानेर में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एक मंच पर आए डॉक्टर सामाजिक राजनीति लोग जन आंदोलन की रहा पर लगातार शहर में दिन प्रति दिन युवा नशे के आगोर में डूबता जा रहा है जिस की रोकथाम के लिए आज सर्किट हाउस में बीकानेर के डॉक्टर समाज सेवी राजनीति लोग इक_ा हुए ओर प्रेस वार्ता कर नशे के खिलाफ जन आंदोलन छेडऩे की बात कही इस मौके पर भगवान सिंह मेड़तिया वेद व्यास मनोचिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल जितेंद्र भाटी जसवीर बजरंग तंवर मौजूद रहे मेड़तिया ने कहा कि लगातार आई जी एसपी को कई बार नशे के कारोबार को लेकर शिकायत की लेकिन कोई ककार्रवाही नहीं हुई इस नशे की वजह से रोज अपराधिक घटना हो रही है महिलाओं का मंदिर जाना मुश्किल हो गया लगातार लुट मारपीट फायरिंग जैसी घटना हो रही है वही मेड़तिया ने कहा कि लंबे समय से थानों में जमे पुलिस के जवान भी कही न कही इस नशे के कारोबार में लिप्त है पिछले लंबे समय से कोई कारवाही नहीं होने से आखिर में जन आंदोलन की रहा पर आना पड़ा वही वेद व्यास ने कहा कि नशे को रोकने के अभियान में किसी भी हद तक जाना पड़ा जायेंगे लेकिन शहर के युवा पीढ़ी को दिशा नहीं भटकने देंगे। बीकानेर शहर भुजिया रसगुल्ला की मिठास से जाना जाता था लेकिन आज हालत यह है शहर की पहचान नशे से जोड़ी जा रही है व्यास ने कहा कि शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में नशा धड़ल्ले से बिक रहा है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही दीपावली के बाद स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटरों गली मोहल्लों में नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा आम जन को इस आंदोल से जुडऩे की अपील की

Join Whatsapp 26