युवक ने पति से मारपीट कर पत्नी से की बदसलूकी पर्स छीनने का आरोप , मामला दर्ज

युवक ने पति से मारपीट कर पत्नी से की बदसलूकी पर्स छीनने का आरोप , मामला दर्ज

युवक ने पति से मारपीट कर पत्नी से की बदसलूकी पर्स छीनने का आरोप , मामला दर्ज
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ जिले श्री डूंगरगढ़ थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने खेत में काम कर रही महिला को पडौसी ने बुरी तरह से पीटा। पति से मारपीट कर पत्नी से बदसलूकी करने व पर्स छीनने के आरोप का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कुंतासर निवासी शारदा पत्नी लिछमण राम नायक ने मोमासर निवासी रतन पुत्र हड़मानाराम बावरी के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि मोमासर रोही में एक खेत काश्त लेकर वह पति सहित ढाणी बनाकर रहती है। 2 सितंबर की शाम 8 उसका पति मोमासर जाने के लिए बेटी के साथ रवाना हुए। तभी आरोपी मौके पर आया व उसके साथ गाली गलौच करते हुए बदसलूकी की, उसके पति ने छुड़वाया, तो आरोपी ने अपने हाथ में पहने कड़े से उसके पति पर वार किए, जिससे उसे सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आई। आरोपी उसके पति का पर्स छीन कर ले गया। इसमें चार हजार नकदी सहित आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |