
युवक ने नाबालिग को भगाया, परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज





बीकानेर। नाल पुलिस थाना क्षेत्र में अपनी भुआ के घर आई एक 15 वर्षीय किशोरी को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट बच्छासर निवासी नाबालिग लडक़ी की भुआ ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक करणीसर भाटियान पूगल क्षेत्र से उसकी भतीजी बच्छासर आई हुई थी। आरोप है कि 09 अगस्त की देर रात को आरोपी पूगल क्षेत्र निवासी ओमप्रकाश नायक उसकी भतीजी को बहलाफुसला उसके घर से भगा ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |