पैर फिसलने से डिग्गी में गिरे भाई को छोटा भाई बचाने कूदा, दोनों भाईयों की दर्दनाक मौत - Khulasa Online पैर फिसलने से डिग्गी में गिरे भाई को छोटा भाई बचाने कूदा, दोनों भाईयों की दर्दनाक मौत - Khulasa Online

पैर फिसलने से डिग्गी में गिरे भाई को छोटा भाई बचाने कूदा, दोनों भाईयों की दर्दनाक मौत

बीकानेर। नापासर पुलिस के अनुसार रामनारायण मूंडसर गांव की रोही स्थित खेत में ढाणी बना कर रहता है। खेत में पानी की डिग्गी बनी हुई है। रविवार शाम को पानी की बारी थी। रामनारायण का 15 वर्षीय बेटा धर्मेन्द्र व 13 वर्षीय देवीलाल डिग्गी में पानी भर रहे थे। इस दरम्यान बूस्टर लगाने व बाल्टी से पानी खींचने के दौरान देवीलाल का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए धर्मेन्द्र भी डिग्गी में कूद गया, जिससे दोनों भाइयों की मौत हो गई।
परिजन आए तो होश उड़ गए दोनों भाई करीब सात बजे तक भी वापस नहीं आए तो वह उन्हे बुलाने वहां पहुंचे। डिग्गी का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। शोर-शराबा सुनकर आसपड़ोस के लोग आए। दोनों को पानी से बाहर निकाल कर सीधे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रामनारायण के भतीजे कालूराम ने बताया कि पानी की बारी के चलते धर्मेंद्र और देवीलाल हादसे का शिकार हो गए। घर-परिवार में उनकी मौत की सूचना नहीं दी है। वहीं पीबीएम में चिकित्सकों के बच्चों को मृत घोषित करते ही साथ आए परिजनों की रुलाई फुट पड़ी। सब एक-दूसरे को संभाल रहे थे। बाद में शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26