Gold Silver

मशीन पर कार्य करते समय युवक का हाथ कटा,लडक़े के पिता ने मालिक के खिलाफ करवाया केस दर्ज

बीकानेर। रानी बाजार स्थित  इण्डस्ट्रीज में मशीन पर कार्य करते समय युवक का हाथ कट गया जो कि अभी उपचाराधीन है। लडक़ा नाबालिग है इसलिए  इण्डस्ट्रीज के मालिक के खिलाफ लडक़े के पिता ने धारा 287 व 3, 7, 11, 14 बाल श्रम अधिनियम 1986 व 79 के तहत कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल लक्ष्मणराम कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के सिधु निवासी भंवरलाल पुत्र भागीरथ ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका पुत्र राकेश उम्र 17 जो मजदूरी का कार्य करता है। 30 जून को  इण्डस्ट्रीज के प्रबंधन ने उसके पुत्र को वुलन इण्डस्ट्रीज में लगी मशीनरी पर भी कार्य पर लगा दिया, चूंकि उसका पुत्र एक अकुशल मजदुर के नाते कार्य कर रहा था। जिसे सिर्फ सामान लाने ले जाने, छोटी झोली खाली करने के कार्य में लगाया जा सकता था, परंतु सुराणा वुलन मील के मालिक एवं प्रबंधन ने घोर लापरवाही और गफलत बरतते हुए बिना किसी सुरक्षा साधनों का इस्तेमाल करते हुए उसके पुत्र की जान जोखिम में डालकर मशीनरी पर कार्य करवाया। जिससे दुर्घटना हुई और उसके पुत्र का हाथ टूट गया जो कि अभी इलाज ले रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26