युवक को युवती से दोस्ती पडी मंहगी, पांच युवको ने मिलकर पीटा

युवक को युवती से दोस्ती पडी मंहगी, पांच युवको ने मिलकर पीटा

बीकानेर। युवती से दोस्ती पड़ी महंगी और युवती के समाज के पांच युवकों ने युवक को पीट डाला। निकटवर्ती सहजरासर निवासी 24 वर्षीय लीलाधर पुत्र राधाकिशन जाट हाल निवासी आड़सर ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया पुलिस को बताया कि उसने दो साल से आड़सर गांव में एक ट्यूबवैल काश्त ले रखा है। यहीं उसकी दोस्ती गांव के दीलिप की पुत्री से हो गई। 15 जून को शाम 9 बजे युवती ने मुझे फोन कर आड़सर बस स्टैंण्ड पर बुलाया। हम यहां से शंकर थौरी के होटल पर गए और वहां बैठ कर बातचीत करने लगे। तभी इसी गांव का रणजीत पुत्र भंवरलाल नायक आया और मेरी मोटरसाइकिल की चाबी छीनते हुए युवती से बदतमिजी करने लगा। उसने युवती से 2000 रूपए लेकर शारीरिक संबंध बनाने का कहा और उसके मना करने पर हम दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। हम दोनों इससे भयभीत हो गए और पीछे के गेट से बाहर निकल कर खेतों की तरफ भाग गए। रणजीत व उसके साथ महेन्द्र व दिलीप, मामराज पुत्र उदाराम नायक, हंसराज पुत्र जयचंद नायक पांचों ने मेरी मोटरसाइकिल से हमारा पीछा किया। हम दोनों को खेतों में पकड़ लिया और मारपीट की। रात 2 बजे आरोपी मुझे गोचर बीड़ में ले गए और यहां मारपीट की। सुबह साढे पांच बजे आडसर निवासी शिवलाल और तीन चार अन्य व्यक्तियों ने आकर मुझे छुड़वाया और मुझे शंकर थोरी के होटल पर लाकर बैठा दिया। पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। बता देवें इसी मामले में एक मुकदमा पहले थाने में दर्ज हो गया व दोनों की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ को सौंप दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |