जिस थाली खाया उसी में किया छेद,दुकान में काम करने वाले युवक ने मालिक के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया - Khulasa Online जिस थाली खाया उसी में किया छेद,दुकान में काम करने वाले युवक ने मालिक के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया - Khulasa Online

जिस थाली खाया उसी में किया छेद,दुकान में काम करने वाले युवक ने मालिक के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया

बीकानेर। दुकान में काम करने वाले एक युवक ने मालिक के घर में जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मालिक के घर से उनकी पत्नी अपने बढेर के घर में गई और घर में रूके बच्चे को युवक ने गुटका लेने के लिए दुकान पर भेज दिया। पीछे से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कमरे में बैड में रखे सोने के झूमर, गले की कंठी, मंगलसूत्र, दो जोड़ी कान के लूंग, सोने की 6 चुड़ियां, 14 हजार नगदी पर कर लिए। गांव तोलियासर निवासी 63 वर्षीय सीताराम पुत्र लछीराम पुरोहित ने अपने बेटे की दुकान में मजदूरी व मिठाई बनाने का काम करने वाले ऊपनी निवासी शिवलाल पुत्र बख्तावरराम जाट के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू ने बच्चे को हाथ में चांदी का कड़ा पहनाने के लिए बैड खोला तो उसके जेवरात उसे वहां नहीं मिले। बहू ने सभी को बुलाया व खूब तलाश किए पर जेवरात नहीं मिले। करीब 15-20 दिन पहले आरोपी ने बहू की गैरहाजरी में पौत्र को गुटका लाने भेज कर वारदात को अंजाम दिया। जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने गहने मिल जाने की बात कही। उसके पिता को बुलवाया तो पिता ने भी गहने दिलवा देने की बात कही। परंतु आरोपी ने गहने नहीं लौटाए। परिवादी ने पुलिस से जांच करने व गहने दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को सौंप दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26