Gold Silver

सीईटी का पेपर देने गया युवक वापस घर नहीं लौटा

बीकानेर। सीईटी को पेपर देने आया युवक अचानक लापता हो गया है जिसकी गुमशुदगी नयाशहर थाने में दर्ज हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमराज पुत्र रामकरण ने मामला दर्ज करवाया कि मेरा भतीजा ताराचंद पुत्र भंवरलाल बैनियाल गांव मालासर तहसील सरदारशहर जो 21 फरवरी को सुबह सरदाशहर से परीक्षा देने बीकानेर आया था जो शाम 5.30 सार्दुल स्कूल कोटगेट से सीईटी का पेर देकर निकला था जो मेरे पास वाली गली नंबर 20 रामपुरा बस्ती बीकानेर आना चाहता था जो अभी तक नहीं पहुंचा। ताराचंद ने काली पेंट, हाफ बाजू निली टिर्शर्ट चश्मा पहना हुआ था।

Join Whatsapp 26