
टहलने गया युवक वापस आज तक नहीं लौटा, परिजनों ने घर आने की लगाई गुहार






टहलने गया युवक वापस आज तक नहीं लौटा, परिजनों ने घर आने की लगाई गुहार
बीकानेर । जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में सुभाष पेट्रोल पंप के पीछे तिलक नगर में रहने वाले सेवानिवृत रेलवे कर्मचारी लक्ष्मण राम चौधरी रविवार को लापता हो गये। जो अभी तक वापस नहीं लौटे। इधर,परिजन उनकी तलाश कर रहे है। रविवार को सुबह से लेकर देर रात तक तलाश करने के बाद भी लापता लक्ष्मण राम का कोई पता नहीं चला। सोमवार सुबह व्यास कॉलोनी थाने पहुंचे उनके पुत्र ओमप्रकाश चौधरी ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। ओमप्रकाश ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिताजी लक्षमण चौधरी रविवार सुबह 5.15 बजे कमरे में नहीं मिले तो हमने सोचा कि टहलने गए होगे। वह अपना मोबाइल भी कमरे में ही छोड़ गये। मगर देर अपरान्ह तक वापस नहीं लौटे तो हमने उनकी तलाश शुरू कर दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि लापता हुए लक्ष्मणराम चौधरी क लम्बाई 5 फिट 7 इन्च है,जिन्होने सफेद शर्ट व ग्रे कलर की पेन्ट पहनी है। इधर,पुलिस ने उनकी तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगालने शुरू कर दिये है।


