घर आने के लिए रवाना हुआ युवक बीच रास्ते से गायब

घर आने के लिए रवाना हुआ युवक बीच रास्ते से गायब

घर आने के लिए रवाना हुआ युवक बीच रास्ते से गायब
बीकानेर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव रामसरा में एक व्यक्ति की दो दिनों से घर नहीं पहुंचने पर दो दिन की छानबीन के बाद महाजन थाने में गुमशुदगी की दर्ज करवाई गई। महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी महावीर पुत्र पन्नालाल सांसी निवासी रामसर ने गुमशुदगी की दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई प्रकाश परिवार सहित पिछले चार-पांच सालों से कश्मीर में रहता है। जो समय-समय पर गांव भी आता रहता है । चूंकि गत 30 अगस्त को मेरे चाचा की लडक़ी का स्वर्गवास हो गया था। जिस मौके पर मेरा भाई प्रकाश गांव आया हुआ था। एक तारीख को शाम को उसका फोन आया कि वह अर्जुनसर है और गांव पहुंच रहा है । रात को करीब दस बजे तक इंतजार करने के बाद वह घर नहीं पहुंचा तो उसको फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। हम लोग उसकी छानबीन करने के लिए अर्जुनसर पहुंचे। चारों तरफ पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली ।बुधवार सुबह कश्मीर में भाई की पत्नी को फोन किया तो जानकारी मिली कि वहां पर भी अभी तक नहीं पहुंचा है । इसकी सूचना बुधवार को महाजन थाने में दी गई । पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज कर तलाश शुरू की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |