
ससुराल आए युवक ने दौड़ाई कार, पुलिस ने गिरफ्तार कर जब्त की गाड़ी






श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. अपने ससुराल आए एक युवक ने शराब के नशे में सड़क पर कार दौड़ाई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि शनिवार रात सरदारशहर रोड पर एएसआई पूर्णमल की टीम ने नाकेबंदी की व इस दौरान गांव भाणौदा तहसील राजलदेसर निवासी राजेन्द्र पुत्र सीताराम अपने ससुराल जेतासर आया था। राजेन्द्र ने शराब पीकर नशे में गाड़ी चलाई और पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई की। शिवराण ने कहा कि शराब के नशे में युवा गाड़ी नहीं चलाए अन्यथा जेल की हवा खानी पड़ेगी।


