
मां का धर्मभाई बनकर रहने आये युवक ने घर में ही डाला डाका ले उड़ा जेवर नगदी





बीकानेर। उसकी तीन बेटियां हैं, जो शादी-विवाह समारोह में खाना बनाने आदि काम करने जाती हैं। संतोष की बड़ी बेटी दुर्गा ने बताया कि अभी सप्ताहभर पहले जोधपुर निवासी पीरू पुत्र कालूराम घर पर रहने आया था, जो उसकी मां का धर्मभाई बना हुआ है। पीरू शनिवार की सुबह घर से जेवर व नकदी लेकर भाग गया।
दो घंटे में सामान लेकर फरारदुर्गा ने बताया कि शनिवार सुबह वह काम पर चली गई। मां कहीं पड़ोस में थी। घर पर कोई नहीं था। आरोपी पीरू ने छोटी बहन रीना को फोन कर सबके बारे में पूछताछ की। जब उसे पता चल गया कि घर पर कोई नहीं है। तब वह सवा ग्यारह बजे घर में घुसा। आरोपी ने कमरे का ताला तोड़ा। अलमारी का ताला तोड़ कर सोने की कंठी, गले का हार, तीन अगूठियां, सोने का डोरा, चांदी की तीन जोड़ी पायल एवं 50 हजार नकदी ले गया। दोपहर एक बजे वह काम से वापस आई, तब घटना का पता चला। आरोपी पीरू को फोन किया लेकिन उसने नहीं उठाया। पीडि़ता संतोष व उसकी तीनों बेटियों का वारदात के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। एक लडक़ी की शादी कर रखी है। जेवर मां-बेटी दोनों के थे।
लोकेशन जोधपुर आई, जांच कर रहे
गंगाशहर एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि आठ नंबर रोड के एक घर में चोरी की वारदात हुई है। पीडि़त परिवार ने चोरी का आरोप अपने रिश्तेदार पीरू पर ही लगाया है। आरोपी की लोकेशन जोधपुर आई है, इसकी जांच क ी जा रही है।

