
युवक पर जुल्म इतने किये कि आखिर में हार कर थाने जाना पड़ा






बीकानेर। बीकानेर के सीमावर्ती रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ लगातार हो रहे जुल्म से तंग व परेशान होकर उसके पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि पहले महिलाओं समेत आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ लाठी व डण्डों से मारपीट की और उसको जान से मारने की लगातार धमकियां मिल रही है। चक 10-12 जीएमआर कांधरली निवासी भंवरराम कुम्हार पुत्र धनाराम ने इसी गांव के सत्तुराम, प्रताप पुत्रगण आसूराम व दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ गांव में लाठी व डण्डों के साथ मारपीट की। जिससे उसके पुत्र को गंभीर चोटें आई है। आरोप है कि इसके बाद से लगातार आरोपी उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहे है। हालांकि पूरी तरह से मामले का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक के साथ मारपीट 01 मई को आरोपियों ने की थी। इस घटनाक्रम के 21 दिन बाद आखिरकार तंग व परेशान होकर पिता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
