
युवक को सूनसान जगह ले जाकर की मारपीट, मजदूरी के पैसे लेने गया था




खुलासा न्यूज, बीकानेर। मजदूरी के पैसे लेने गए युवक को सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला सुभाष पेट्रोल पंप के पास रहने वाले रामशरण पुत्र रामकिशन ने हेमंत शर्मा व अविनाश पर दर्ज करवाया है। घटना लॉयल पब्लिक स्कूल के पास की है। परिवादी ने बताया कि 13 जनवरी को वह आरोपियों से मजदूरी के पैसे लेने के लिए गया था। इस दौरान आरोपी उसे सूनसान जगह पर ले गए और उसके साथ मापीट की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




