
युवक को गाड़ी में डालकर ले जाकर की मारपीट





युवक को गाड़ी में डालकर ले जाकर की मारपीट
बीकानेर। युवक को स्टेडियम से गाड़ी में डालकर ले जाकर मारपीट करने का मामला पूगल थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला चक 03 डीकेडी डण्डी पुलिस थाना छत्तरगढ़ निवासी रुस्तम पुत्र अल्लाबक्स ने दर्ज करवाया है। जिसमें पूगल निवासी मुनसबखां, याकुब, इंसाफ, हाकमखां, अल्लाबसाया, बन्नेसिंह नामजद है। साथ ही चार-पांच अन्य भी है। घटना 30 सितंबर की रात को पूगल स्थित पद्मिनी स्टेडियम की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसके भाई को स्टेडियम से गाड़ी में डालकर ले गये तथा दूर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |