
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में युवक को सरेराह घेर कर हमला






बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में रात को एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना जेलवेल टंकी के पास की है। वारदात में घायल युवक को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में पांच टांके लगाए हैं। पीड़ित हंशा गेस्ट हाउस के पीछे रहने वाले राजेश सुथार पुत्र नन्द किशोर ने रिपोर्ट में बताया कि वह जेल वेल टंकी के पास खड़ा था। तब गणेश माली, घनश्याम राजपुरोहित, फारुख टैक्सी वाला एवं चार-पांच जनों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बाद में आरोपियों ने कॉल करके उसे जान से मारने का धमकी भी दी। पीड़ित ने आरोपियों की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।


