
युवक सडक़ किनारे खड़ा था तभी तेज गति से आई पिकअप ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत





बीकानेर। बीकानेर गंगाशहर थाना क्षेत्र में सप्ताहभर पहले सडक़ किनारे खड़े एक युवक को पिकअप चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकीमौत हो गई। इस संबंध में पलाना निवासी दीपाराम पुत्र तेजाराम ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।उसने रिपोर्ट में बताया कि 25 सितंबर को वह और उसका बेटा कमलकिशोर भीनासर बस स्टैंड के पास खड़े थे तभी एक पिकअप आई और सडक़ किनारे खड़े कमल को चपेट में ले लिया। इस हादसे में वह घायल हो गया था।बाद में अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |