Gold Silver

युवक को गाली गलौच की छीना झपटी, किया जानलेवा हमला

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। पिपेरा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ने कराया मुकदमा दर्ज। लूणकरणसर थाने में महावीर प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी कुभानाबास लूणकरणसर। हाल ग्राम विकास अधिकारी पिपेरा ग्राम पंचायत। परिवादी ने बताया दिनांक 20 जुलाई 2022 को 11:30 बजे ग्राम पंचायत पीपेरा के क्षेत्र में धोबी एचडी रास्ते पर पहुंचा जिला परिषद की टीम जांच के लिए उक्त स्थान पर पहुंची। प्रार्थी के पास सरकारी पंचायत के दस्तावेज थे। 12:30 बजे माला राम पुत्र रावता राम जाट निवासी 11:00 एम के डी मल्कीसर छोटा फुला राम पुत्र हनुमान राम पूर्णाराम पुत्र इंद्राज मल्कीसर छोटा वह दो तीन अन्य लोग गाली गलौज हाथ से छीना झपटी किया कागजों का और मुझ पर हमला किया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सारस्वत ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। मुलजिम ने मारपीट की और दस्तावेज फाड़ कर फेंक दिए। जांच हेड कांस्टेबल बजरंग लाल कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26