
युवक जेब में पिस्तौल लेकर घूम रहा था पुलिस ने दबोचा






बीकानेर। एक युवा गांव के स्टैंड पर अपनी जेब पिस्तौल लेकर घुम रहा था। उसे शुक्रवार रात करीब 8.45 बजे पुलिस ने पकडक़र गिरफ्तार किया। एसआई बलवीरसिंह के दल ने बेनीसर फांटा के पास लखासर निवासी 23 वर्षीय अभिमन्यु पुत्र रामगर गुसाई को गिरफ्तार कर पिस्तौल जब्त की। युवक से पूछताछ के साथ ही पुलिस ने पिस्तौल की सप्लाई देने वाले को युवक को दबोच लिया है। पुलिस ने आज दोपहर करीब 2 बजे सप्लाई देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि तेजरासर निवासी 21 वर्षीय युवक बनवारी पुत्र लक्ष्मणराम जाट को पिस्तौल की सप्लाई देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों युवकों को पुलिस द्वारा आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।


