अवैध संबंध के चलते की थी युवक की हत्या,आरोपी राउण्डअप

अवैध संबंध के चलते की थी युवक की हत्या,आरोपी राउण्डअप

बीकानेर। अपनी पत्नी से अवैध संबंध की आशंका के चलते एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने राउण्डअप कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिली है कि लिखमीसर दिखणादा निवासी मलाराम लौहार लिखमीसर उतरादा निवासी जेठाराम जाट के घर आया था। जहां दोनों ने शराब पी। उसके बाद आपसी बातचीत को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में जेठाराम जाट ने मलाराम पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ सीओ धरमाराम गिल व सेरूणा थानाधिकारी गुलाब नबी मय टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल भिजवाया। मृतक मलाराम लौहार के हत्यारे जेठाराम की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे।
दोनों ने साथ में बैठ पी शराब
जानकारी में रहे कि दोनों ने साथ बैठकर शराब पी व किसी बात पर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि मालाराम लौहार की कुल्हाड़ी से वार कर उसके दोस्त जेठाराम जाट ने मौत के घाट उतार दिया। जिसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या ग्रामीण घटना स्थल पर इक्कठा हो गए। धरमाराम गिला से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लिखमीसर उतरादा गांव में हुई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |