Gold Silver

कार चालक ने राह चलते को मारी टक्कर युवक घायल

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके के नोखा रोड़ पर एक कार चालक ने राह चल रहे एक युवक को टक्कर मारी जिससे उसको काफी चोटे आई। मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार जोशी पुत्र मदन गोपाल जोशी निवासी जोशी मौहल्ला नई लाईन ने कार ड्राईवर जीतू जाजड़ पुत्र बजरंग के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मारी जिससे उसके भाई के काफी चोटे आई। पुलिस ने ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज जांच संजय हैड कांनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26