Gold Silver

युवक युवती को कर रहा था परेशान, घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट कर युवती का अपहरण का किया प्रयास

युवक युवती को कर रहा था परेशान, घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट कर युवती का अपहरण का किया प्रयास
बीकानेर गंगाशहर थाना इलाके में बदमाशों ने एक घर में घुसकर युवती के अपहरण का प्रयास किया। परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की। इस संबंध में पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। मोहता सराय निवासी पीडि़त परिवार ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी विनोद मंडल कई दिन से परिवार की एक युवती को परेशान कर रहा था। गत 14 फरवरी देर रात को आरोपी अपने साथियों के साथ घर में घुस आया। आरोपियों ने परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की। युवती का अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले जाने की कोशिश की। परिवार के लोगों ने शोर मचाया तब पड़ोसी दौडक़र पहुंचे। इससे आरोपी घबराकर भाग छूटे।

Join Whatsapp 26