
युवक को सुनसान जगह बुलाया, फिर दोस्तों ने लाठी-कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर की हत्या






बाड़मेर. भारत-पाक सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर (Barmer News) जिले में एक युवक की जान उसके ही दोस्तो ने ले ली. युवक को उसके दोस्तों ने पहले सुनसान जगह पर बुलाया और फिर लाठियों और कुल्हाड़ियों से उसे पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया. रात के अंधेरे में हुई इस घटना पर दिन के उजाले में सनसनी फैल गई. भारत-पाकिस्तान की सरहद पर बसे बाड़मेर जिले के सीमावर्ती चौहटन थाना क्षेत्र के रबासर गांव में एक युवक की कुल्हाड़ियों और लाठियों से पीट पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले मृतक के खास मित्र है. पुलिस ने 3 नामजद दोस्तों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक रबासर निवासी वासन खान पुत्र खमीशा खान की उसके दोस्त लियाकत और रमदान ने घरेलू विवाद को लेकर पीट पीट कर हत्या कर दी. बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह का कहना है कि सीमावर्ती चौहटन थाना क्षेत्र के रबासर गांव में वासन खान पुत्र खमीशा खान की उसके दोस्त लियाकत और रमदान ने घरेलू विवाद को लेकर मंगलवार रात को उसे सुनसान जगह पर बुलाया और घात लगाकर उस पर कुल्हाड़ियों और लाठियो से हमला कर दिया.
घायल युवक ने तोड़ा दम
बुरी तरह से घायल वासन खान को उसके घरवाले इलाज के लिए अहमदाबाद ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बहरहाल पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है. वही पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
भरतपुर में हादसे का वीडियो आया सामने
इधर, भरतपुर बयाना कस्बे में एक शराबी युवक की छत से नीचे गिरने से मौत हो गई. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में एक व्यक्ति छत से गिरता हुआ नजर आ रहा है. हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई है. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पूरा मामला बयाना कस्बे के अंबा टॉकीज के सामने का है. यहां सुरेश नाम का एक व्यक्ति शाम को अपनी छत की बाउंड्री पर बैठा शराब पी रहा था. वह अचानक छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई.


