
बहन से बात करने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, मौत हुई तो कार में लाश छोड़कर भागे




बहन से बात करने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, मौत हुई तो कार में लाश छोड़कर भागे
श्रीगंगानगर में शादीशुदा बहन से बात करने पर भाइयों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। आरोपी भाइयों ने युवक को न्यू ईयर पार्टी के बहाने बुलाया और सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट की। आरोपियों ने युवक को प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पीटा। मारपीट से युवक की हालत बिगड़ी तो आरोपी उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी उसे कार में ही छोड़कर भाग निकले। राहगीरों ने कार में युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 3 आरोपियों को डिटेन किया है और उनसे पूछताछ में जुटी है। सदर थाना के SHO सुभाषचंद्र ने बताया- सेक्टर-17 के पास हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर स्टेट हाईवे पर कार खड़ी थी, जिसमें एक युवक का शव पड़ा था।
राहगीरों की सूचना पर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और युवक की पहचान में जुट गई। उधर, युवक सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच युवक के रिश्तेदारों ने फोन कर परिजनों को बताया कि लड़कों में झगड़ा हो गया था, जिसमें पालाराम की मौत हो गई। इसके बाद युवक के परिजन थाने पहुंच तो मृतक की पहचान पालाराम (22) निवासी हनुमानगढ़ के रूप में हुई।




