Gold Silver

युवक को इतना पीटा की उतारा दिया मौत के घाट

बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में एक युवक को कुछ लोगों ने इतना मारा की उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देशनोक के गीगासर गांव में पुरानी रंजिश के चलते राकेश पुत्र मानाराम मेघवाल को रात को रामदेव जी मंदिर के पास से जा रहा था लेकिन उसको क्या पता था कि उसके अपने ही उसको मारने के लिए पहले से छिप कर बैठे है जो उसको मारना चाहता है। जैसे ही राकेश रामदेव मंदिर के पास चौक से निकला तभी पुरखाराम,नत्थाराम, सुखाराम, प्रह्ललाद, श्रवण, गोपीकिशन, देवचंद, मुकेश व उनके परिवार की महिलाओं ने राकेश पर जानलेवा हमला बोलते हुए उसका रास्ता रोककर उसको अपने घर के अंदर ले गये जहां उसको बांध कर लाठियों व सरियों से बुरी तरह से पीटा। जब राकेश जोर- जोर से चिल्लाया तो राकेश का भाई महावीर और मां पहुंची तक मौके पर राकेश मौके पर घायल पड़ा था। घायल राकेश को तुरंत अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ अपहरण व हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

Join Whatsapp 26