
युवक से मारपीट कर सोने की मूर्त व चांदी का कड़ा छीन लिया







बीकानेर। युवक को होटल बुलाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना चिकन मटन आरके होटल अर्जुनसर की है। इस संबंध में अर्जुनसर निवासी इन्द्राज ने अर्जुनसर निवासी राकेश के खिलाफ महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि राकेश ने 30 जनवरी को उधारे पैसे देने के लिए अपने होटल में बुलाया। जब वह होटल पहुंचा तो आरोपी ने लाठी-रॉड से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान एक सोने की मूर्त, हाथ में पहना चांदी का कड़ा छीन लिया। उसके बाद गांव के लोगों ने उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट आरोपित राकेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

